IRCTC का खास ऑफर : सिर्फ ₹11,910 में अयोध्या, शिमला और राजस्थान घूमने का मौका…

अगर आप कम खर्च में यात्रा करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में अयोध्या, शिमला और राजस्थान जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। पैकेज की शुरुआत सिर्फ ₹11,910 से हो रही है जिसमें ट्रेन यात्रा, कैब सुविधा और दर्शनीय स्थल घूमना शामिल है।
पैकेज विवरण
श्री राम दर्शन पैकेज!!
•स्थान: अयोध्या और वाराणसी
•अवधि: 5 रात, 6 दिन
•शुरुआती शुल्क: ₹15,750 प्रति व्यक्ति
शिमला – कुफरी पैकेज!!
•स्थान: शिमला, हठू माता मंदिर, नारकंडा
•अवधि: 3 रात, 4 दिन
•शुरुआती शुल्क: ₹15,160 प्रति व्यक्ति
राजस्थान पैकेज!!
•स्थान: जयपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर
•अवधि: 4 रात, 5 दिन
•शुरुआती शुल्क: ₹11,910 प्रति व्यक्ति
बुकिंग जानकारी!!
इन सभी पैकेजों की बुकिंग 15 सितंबर तक करनी होगी। यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com से टिकट बुक कर सकते हैं।
धार्मिक यात्रा, पहाड़ों की सैर और ऐतिहासिक स्थलों का आनंद अब बेहद किफायती दामों में मिल सकता है।

