TOTO 71 1

Indigo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 8 मिनट में करवाई गई लैंडिंग…

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में आज यानी बुधवार को बम होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। फ्लाइट संख्या 6E921 में सवार 195 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। सूचना मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया और विमान को 12:53 बजे आपातकालीन लैंडिंग कराई गई।

8 मिनट में रनवे पर उतारा फ्लाइटइंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को दोपहर 12:45 बजे व्हाट्सएप (Whatsapp) पर धमकी मिली, जिसे तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया गया। केवल 8 मिनट में विमान को सुरक्षित रनवे पर उतार लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने विमान की गहन तलाशी ली, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला। इस दौरान यात्रियों को विमान के अंदर ही रखा गया था, जिससे सभी में चिंता और तनाव बना रहा।

लगभग दोपहर 2 बजे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।इस घटना के बाद CISF, बिहार पुलिस, एयरपोर्ट प्रशासन और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं और धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में धमकी Whatsapp के जरिए भेजी गई पाई गई है। यह घटना पिछले सप्ताह पटना एयरपोर्ट पर हुए सुरक्षा संबंधी अन्य मामलों को लेकर भी सवाल खड़े करती है। कुछ दिन पहले पुणे से पटना आ रही फ्लाइट पर लेजर लाइट डालने की घटना सामने आई थी।