फिलिस्तीन के समर्थन में भारत, UN में दिया पक्ष में वोट

By Desk 2 Zaid Rahman
United Nation में फिलिस्तीन मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मतदान हुआ, जिसमें भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में अपना समर्थन जताया। यह फैसला भारत की फिलिस्तीन के प्रति ऐतिहासिक और कूटनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्रस्ताव में फिलिस्तीन के अधिकारों की रक्षा और मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की बात कही गई है। भारत ने इस वोट के जरिए दो-राष्ट्र सिद्धांत और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत हमेशा से यह मानता आया है कि फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच स्थायी शांति केवल बातचीत और आपसी समझौते के जरिए ही संभव है।
भारत का यह रुख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी निष्पक्ष और संतुलित विदेश नीति को दर्शाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम फिलिस्तीन के साथ भारत के मजबूत और दीर्घकालिक संबंधों को और मजबूती देगा।


