WhatsApp Image 2024 01 15 at 13.54.05

अपनी बहादुर भारतीय सेना का सम्मान करने के भारत लिए प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाता है।

खबर को शेयर करें
भारत अपनी बहादुर सेना का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाता है।
1949 में ब्रिटिशों से सत्ता संभालने वाले भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ,फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम. करिअप्पा की 76वीं वर्षगांठ, 2024 में इस वर्ष के उत्सव को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है।

फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के बाद भारतीय सेना के पहले प्रमुख बने। इस वर्ष भारतीय सेना दिवस लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मनाया जा रहा है। इस अनोखे दिन पर गणमान्य व्यक्तियों के सामने परेड होगी और भारतीय सेना प्रमुख सलामी देंगे.