Clipped image 20240115 073523

देश का एक मकबूल आवाज हुआ शांत, मुनव्वर राना का इंतकाल।

खबर को शेयर करें

आज देश का एक मकबूल आवाज शांत हो गया है। मां से संबंधित कई सारी रचनाए लिखने वाले मुनव्वर राना अब इस दुनिया में नहीं है । उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।

71 वर्षीय मुनव्वर राना को लखनऊ के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में दो दिनों पहले ही भर्ती कराया गया था. जानकारी के मुताबिक, मुनव्वर राना को दिल और किडनी की बीमारी की समस्या थी और हफ्ते में तीन बार उन्हें डायलसिस से गुजरना पड़ता था. पिछले दिनों उन्हें निमोनिया भी हुआ था.