Jamshedpur : शहर के फहद मिले बॉलीवुड के भाई जान सलमान से, मुंबई के ताज होटल से आया था बुलावा।
जमशेदपुर धतकीडीह ए ब्लॉक के रहने वाले फहद फारूक “Being Human Clothing” में मैनेजर के पोस्ट पर कार्यात है।
मुंबई के ताज होटल में आयोजित Being Human के एक इवेंट में फहद फारूक को भी न्योता मिला था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की और वहां उन्हें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान से मिलने का मौका मिला। सलमान खान के मुलाकात के बाद फहद ने कहा कि उनसे मुलाकात कर उन्हें बहुत खुशी हुई और सलमान खान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सलमान खान एक साफ दिल के इंसान है जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए खड़े रहते हैं।

फहद फारूक ने जमशेदपुर के लोयोला स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है और जेवियर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से 2015 में MBA पास आउट है


