Fact: भारत जैसी विशाल अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ी सिर्फ एक अमेरिकी कंपनी, कोई नहीं टक्कर दे पाई इस एक कंपनी को…

Azad Reporter desk: अमेरिका की चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी Nvidia ने एक नया इतिहास रच दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते उपयोग की वजह से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है और बुधवार को Nvidia का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। यह दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने यह मुकाम हासिल किया है।
विशेष बात यह है कि अगर Nvidia के शेयर में सिर्फ 5% की बढ़ोतरी और होती है तो इसकी वैल्यू भारत की पूरी अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा हो जाएगी। आईएमएफ (IMF) के अनुसार भारत की GDP इस समय लगभग 4.2 ट्रिलियन डॉलर है जो 2025 के अंत तक 4.27 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
इस साल अब तक Nvidia के शेयरों में 18% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और पिछले एक साल में यह 24% से ऊपर चढ़ चुके हैं। इसने Nasdaq Composite जैसे प्रमुख बाजार इंडेक्स से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
बुधवार को Nvidia के शेयरों में बढ़ोतरी की एक वजह यह भी रही कि कंपनी ने Perplexity AI के साथ मिलकर एक नया AI वेब ब्राउजर ‘Comet’ लॉन्च किया है। इस ब्राउजर की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स AI की मदद से सवाल पूछ सकते हैं जानकारी खोज सकते हैं और मुश्किल काम आसानी से कर सकते हैं।
Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग की शुरू की गई इस AI कंपनी का मकसद Google Chrome जैसे पुराने ब्राउजर को कड़ी टक्कर देना है। StatCounter के आंकड़ों के अनुसार Google Chrome के पास जून 2025 तक 68% बाजार हिस्सेदारी है जो कि सबसे ज्यादा है।
Nvidia का नया AI ब्राउजर Comet, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस और जापान की दिग्गज निवेशक कंपनी सॉफ्टबैंक का समर्थन भी प्राप्त कर चुका है। यह ब्राउजर यूजर्स को प्रोडक्ट्स की तुलना करने मीटिंग बुक करने, कंटेंट का सार निकालने और व्यक्तिगत सहायक के तौर पर काम करने की सुविधा देता है।