1000296579

Delhi: सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी…

खबर को शेयर करें
1000296579
Oplus_131072

Azad Reporter desk: दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित पंजाबी बस्ती में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। सुबह करीब 3 बजे एक चार मंजिला पुरानी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई लेकिन गनीमत रही कि इमारत पहले से खाली थी और कोई जनहानि नहीं हुई।

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार इमारत जर्जर हालत में थी और इसे पहले ही खाली करा लिया गया था। अचानक जोरदार धमाके के साथ इमारत ढह गई जिसके बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। एहतियातन मलबा हटाने का काम जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई दबा न हो।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लगातार बारिश और नमी के कारण इमारत की नींव और दीवारें कमजोर हो गई थीं। नगर निगम को भी सूचना दे दी गई है ताकि इलाके में मौजूद अन्य जर्जर इमारतों का सर्वे कर समय रहते कार्रवाई की जा सके।