सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति…

Azad Reporter desk: भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आज घोषित हो गए हैं। NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को भारी मतों से हराकर भारत का नया उपराष्ट्रपति बन गए हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 781 में से 767 मत डाले गए। सीपी राधाकृष्णन को 452 प्रथम वरीयता वाले मत मिले जबकि बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत मिले।
इस जीत के साथ ही सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए हैं और अब वे देश के संवैधानिक महत्व के इस पद को संभालेंगे।


