1000276832

ऑनलाइन सट्टेबाजी कांड में कांग्रेस विधायक KC वीरेंद्र गिरफ्तार, करोड़ों की नकदी–सोना–चांदी जब्त…

खबर को शेयर करें
1000276832
Oplus_131072

Azad Reporter desk: प्रवर्तन निदेशालय (Ed) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक कांग्रेस विधायक KC वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान में 30 ठिकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान एजेंसी ने विधायक के घर और अन्य ठिकानों से 12 करोड़ रुपये नकद, 1 करोड़ की विदेशी मुद्रा, 6 करोड़ के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए हैं।

ईडी ने बताया कि आरोपी विधायक किंग567, राजा567, पपीज003 और रत्ना गेमिंग जैसे नामों से कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइटें चला रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि विधायक का भाई KC थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां डायमंड सॉफ्टेक, TRS टेक्नोलॉजीज और प्राइम9 टेक्नोलॉजीज चला रहा है जो सीधे कॉल सेंटर और गेमिंग ऑपरेशनों से जुड़ी हैं।

गोवा में हुई छापेमारी में पांच बड़े कैसीनो पपीज कैसीनो गोल्ड, ओशन रिवर्स कैसीनो, पपीज कैसीनो प्राइड, ओशन 7 कैसीनो और बिग डैडी कैसीनो भी जांच के घेरे में आए।

गौरतलब है कि यह कार्रवाई संसद से ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के कुछ ही दिनों बाद हुई है जिससे अब अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।