प्रयागराज में चंद्रशेखर को हाउस अरेस्ट करने के बाद बढ़ा बवाल: भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का ज़ोरदार हंगामा, वाहनों में लगाई आग, पुलिस पर पथराव…

Azad Reporter desk: प्रयागराज में भीम आर्मी के प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर को प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद शहर में हालात बेकाबू हो गए। रविवार को चंद्रशेखर अनुसूचित जाति के 35 वर्षीय देवी शंकर की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें सर्किट हाउस में ही रोक लिया। इस कार्रवाई से नाराज भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर बवाल किया।
करछना थाना क्षेत्र के हनुमानपुर मोरी, भाड़ेवरा बाजार और इसौटा गांव में करीब 5000 कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस जब जाम हटवाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई और 15 लोग घायल हो गए। कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने डायल-112 की पुलिस गाड़ी एक स्कॉर्पियो और एक निजी बस समेत राहगीरों की करीब 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की। दुकानों पर भी हमला किया गया और हनुमानपुर मोरी से भाड़ेवरा बाजार तक कई दुकानदारों के साथ मारपीट व महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएं सामने आई हैं। कवरेज कर रहे पत्रकारों पर भी हमला किया गया।
पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए भारी बल तैनात किया और लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया। अब तक 17 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
इस बीच भीम आर्मी का आरोप है कि पीड़ित दलित परिवार को प्रशासन की ओर से अब तक आवासीय और कृषि पट्टा नहीं दिया गया है जबकि तहसीलदार का कहना है कि पीड़ित परिवार को 200 वर्ग मीटर आवासीय और 11 बीघा कृषि भूमि का पट्टा आवंटित किया जा चुका है।
फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।