CBSE का बड़ा फैसला : 10वीं-12वीं की कॉपियां होंगी डिजिटल तरीके से जांची, 2026 से 9वीं में ‘ओपन-बुक’ परीक्षा…

Azad Reporter desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ाने के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आंसर शीट्स डिजिटल तरीके से जांची जाएंगी। इसके लिए अनुभवी एजेंसियों का चयन किया जाएगा।
यह निर्णय CBSE की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया। शुरुआत में इसे कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा और सफल होने पर सभी विषयों में लागू किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक डिजिटल मूल्यांकन से जांच प्रक्रिया तेज और अधिक सटीक होगी। इस पर करीब 28 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
इसके अलावा CBSE ने 2026-27 सत्र से 9वीं कक्षा में ‘ओपन-बुक’ परीक्षा लागू करने की भी घोषणा की है। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत किया जाएगा। शुरुआत में मैथ्स, साइंस और सामाजिक विज्ञान में यह नई प्रणाली लागू होगी ताकि छात्रों की सोचने-समझने की क्षमता को परखा जा सके।

