CBSE बोर्ड परीक्षा 2026 : 10वीं-12वीं के छात्रों को डिटेल सुधारने के कई मौके, प्राइवेट कैंडिडेट के लिए आवेदन शुरू…

Azad Reporter desk: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 30 सितंबर 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकेंगे। वहीं 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ भी आवेदन का अवसर मिलेगा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की जानकारी (नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम आदि) में सुधार के लिए कई मौके दिए जाते हैं ताकि रिजल्ट आने के बाद करेक्शन की जरूरत न पड़े। कक्षा 9 से 12 तक स्कूल और अभिभावक मिलकर छात्र की डिटेल की पुष्टि कर सकते हैं।
CBSE ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि प्रवेश फॉर्म, स्थानांतरण प्रमाणपत्र और पंजीकरण दस्तावेजों में छात्र की जानकारी एक समान और सही दर्ज की जाए। अगर पंजीकरण के बाद भी कोई गलती रह जाती है तो करेक्शन विंडो में सुधार कराया जा सकता है।
बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अधूरे या गलत दस्तावेजों के साथ भेजे गए करेक्शन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। कई बार स्कूलों द्वारा अधूरी जानकारी, पुराने स्कूल के प्रमाणपत्र न भेजना या अस्पष्ट दस्तावेज देने की वजह से प्रक्रिया में देरी होती है।
आवेदन शुल्क
•सामान्य शुल्क : 320 रुपए (ऑनलाइन)
•लेट फीस के साथ : 2,000 रुपए अतिरिक्त
किन्हें मिलेगा मौका?
•2025 की परीक्षा में एसेंशियल रिपीट घोषित हुए छात्र
•कंपार्टमेंट वाले छात्र
•और वे छात्र जो अपनी परफॉर्मेंस सुधारना चाहते हैं
CBSE का कहना है कि इस बार सभी स्कूल और अभिभावक सुनिश्चित करें कि छात्रों की जानकारी 100% सही हो ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या न आए।

