Breaking News : वक्फ संशोधन कानून को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को अगली सुनवाई
Azad reporter desk: वक्फ संशोधन कानून की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई हुई लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। अब यह मामला 15 मई को फिर से सुना जाएगा।चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ—जिसमें जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन शामिल थे—ने सुनवाई की।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत से मामले को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का आग्रह किया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि उन्होंने सभी पक्षों की दलीलें पढ़ ली हैं और सरकार द्वारा दाखिल जवाब का भी अध्ययन कर लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे सेवानिवृत्ति के अंतिम चरण में हैं इसलिए कोई फैसला सुरक्षित नहीं रखना चाहते।
अब यह मामला 15 मई को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है जिसे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई की पीठ सुनेगी।अब देश की नजर 15 मई की सुनवाई पर है, जहां यह उम्मीद जताई जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई स्पष्ट दिशा तय करेगा।