केंद्र सरकार का बड़ा फैसला : ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाज़ी और जुए पर सख्ती, बिल को मंजूरी…

Azad Reporter desk: केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए बढ़ रही सट्टेबाज़ी और जुए की समस्या पर कड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक अहम बिल को मंजूरी दी जिसके तहत ऐसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर कड़े नियम लागू किए जाएंगे।
नए प्रावधानों के मुताबिक यदि कोई ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म सट्टेबाज़ी या जुए में दोषी पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर उसे प्रतिबंधित भी किया जा सकेगा।
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब कोई भी सेलिब्रिटी या सार्वजनिक हस्ती ऐसे ऐप्स का प्रचार नहीं कर पाएगा जो सट्टेबाज़ी से जुड़े हों।
सरकार का कहना है कि यह कदम युवाओं को जुए और सट्टेबाज़ी जैसी बुरी आदतों से बचाने और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित माहौल बनाने के लिए उठाया गया है। इससे न केवल खेल की नैतिकता बनी रहेगी बल्कि ऑनलाइन गेमिंग को और अधिक सुरक्षित तथा नियंत्रित किया जा सकेगा।

