InShot 20240118 145153857 scaled 1

Barauni Lucknow Express: TT के गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

खबर को शेयर करें

इस वक्त सोशल मीडिया खासकर X पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक टीटी एक रेल यात्री को बेरहमी से पीट रहा है। वीडियो बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डालकर लोग रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इस टीटी को गुंडागर्दी करने का अधिकार किसने दिया यह सरकारी कर्मचारी काम किसी गली का गुंडा ज्यादा दिख रहा है। वही इस गुंडागर्दी का वीडियो बना रहे युवक के साथ भी हाथापाई की बात सामने आई है अब देखना है कि रेल मंत्रालय स्थिति के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।