ऑनलाइन गेमिंग पर बैन के बाद Dream11 की बड़ी चाल, अब निवेश की दुनिया में उतरी कंपनी…

Azad Reporter desk : ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Dream11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने अब निवेश के कारोबार में कदम रख दिया है। कंपनी ने इसके लिए ‘ड्रीम मनी’ नाम का नया एप लॉन्च किया है जिसके जरिए निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट, SIP (Systematic Investment Plan) और सोने की दैनिक खरीद जैसी सेवाएं मिलेंगी।
कंपनी का कहना है कि निवेशक सिर्फ 10 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं 1,000 रुपये से ऊपर फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा उपलब्ध होगी। यह निवेश दैनिक या मासिक आधार पर किया जा सकेगा।
दरअसल सरकार द्वारा सभी प्रकार के रियल मनी ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ड्रीम स्पोर्ट्स को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा। कंपनी का नया प्लेटफॉर्म DREAM SUITE PLATFORM PVT LTD नाम से रजिस्टर्ड है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 45 करोड़ लोग हर साल 20,000 करोड़ रुपये रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग में गंवा रहे थे। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) बिल, 2025 लागू कर ऐसे खेलों पर रोक लगा दी।
हालांकि सरकार ने ई-स्पोर्ट्स और शैक्षिक गेमिंग प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने की बात कही है। अभी तक ई-स्पोर्ट्स उद्योग में करीब 1.5 लाख प्रत्यक्ष नौकरियां बनी हैं और उम्मीद है कि 2030 तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी। खास बात यह है कि लगभग 40 प्रतिशत गेमर्स टियर-2 और टियर-3 शहरों से आते हैं।


