फ्लाइट में महिला की तबीयत बिगड़ी, क्रू की सूझबूझ से बची जान, पायलट ने विमान 16 मिनट पहले उतारा…

Azad Reporter desk: नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट (AI-2807) में रविवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रा के दौरान अचानक एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई और उसकी नाक से तेज़ खून बहने लगा। स्थिति गंभीर होते देख फ्लाइट क्रू ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और महिला की देखभाल की।
वहीं पायलट ने भी त्वरित फैसला लेते हुए विमान को निर्धारित समय से 16 मिनट पहले बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतारा। एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद डॉक्टरों ने महिला को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई।
इस घटना का ज़िक्र फ्लाइट में यात्रा कर रहे यात्री मारियो दा पेन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत सर्जिकल दस्ताने पहनकर महिला की मदद की और ज़रूरी प्राथमिक उपचार दिया। यहां तक कि मेडिकल वेस्ट को भी सुरक्षित तरीके से बैग में डाला गया।
दा पेन्हा ने एअर इंडिया क्रू और बेंगलुरु एयरपोर्ट स्टाफ की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि “उड़ानों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में बहुत धैर्य और कौशल चाहिए। एअर इंडिया और एयरपोर्ट स्टाफ ने जिस तरह इस स्थिति को संभाला वह काबिले-तारीफ है।”


