1000294960
|

जमशेदपुर से सटे कपाली में बीते 24 घंटे के अंदर दूसरी चोरी, 30 से 35 हजार तक का सामान ले उड़े चोर…

खबर को शेयर करें
1000294960

Seraikela Kharsawan News : कपाली के इस्लामनगर वार्ड नंबर-4 से एक चोरी की वारदात सामने आई है। पिछले 24 घंटे में इस इलाके में यह दूसरी चोरी की घटना है। आज सोमवार तड़के करीब 4 बजे चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया।

1000294995

एक घर से दो स्मार्टफोन और दूसरे घर से एक बटन वाला मोबाइल फोन चोरी हुआ है जिनकी कुल कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपये बताई जा रही है।

1000294998

पीड़ित परिवार की आशंका है कि चोरी बगल में रहने वाले कुछ युवकों ने की है क्योंकि मौके से मिली चप्पल उन्हीं युवकों में से किसी की बताई जा रही है।

चोरी के दौरान घर में सो रहे शख्स की नींद खुल गई थी। उसने चोर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला।

1000295001

लोगों का कहना है कि मोबाइल के बाद कहीं बड़ी चोरी न हो इसलिए पुलिस को जल्द से जल्द ऐसे मामलों पर अंकुश लगाना चाहिए।

पीड़ित परिवार ने बताया कि वे जल्द ही कपाली ओपी में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराने वाले हैं।