Jamshedpur News : कपाली थाना के बाहर शव को रखकर हंगामा, परिजन कर रहे हैं गिरफ्तारी की मांग
मंगलवार को कपाली गौस नगर रामू होटल के पास गौस नगर निवासी शब्बीर आलम को उनके ही दोस्तों ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी जिसके बाद से लगातार परिजन आक्रोश नज़र आ रहे हैं

आज परिजनों ने शब्बीर आलम के शव को ओपी के बाहर रखकर हंगामा किया और कपाली ओपी पुलिस कर्मियों के कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा किया परिजनों का कहना है की 24 घंटा बीत गया लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है परिजन जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं वहीं पुलिस कर्मियों का कहना है की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

कपाली ओपी के बाहर बड़े तादाद में कपाली के स्थानीय निवासी मौजूद है लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस सिर्फ वाहन चेकिंग के नाम पर पैसे वसूलते हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई काम नहीं करते है
