Road Accident In Kapali। Al Kabir Polytechnic College Student Injured
अल कबीर पॉलिटेक्निक के छात्र को तेज रफ्तार बुलेट ने कॉलेज के बाहर मारा धक्का छात्र बुरी तरह घायल।
Kapali: आज बुधवार शाम 5 बजे अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र मोहम्मद अजहर आलम परीक्षा देकर बाहर निकल रहे थे तभी तेज रफ्तार बुलेट JH05DC1662 ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गए, जानकारी मिलते ही परिजन घायल को तत्काल इलाज के लिए MGM अस्पताल ले गए। जहा इलाज के बाद पता चला की हाथ की उंगलियां और पैर टूट चुकी हैं।

वहीं राहगीरों ने बुलेट JH05DC1662 के साथ शेख शकील को कपाली ओ पी को सौप दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुलेट शेख शकील उमर 20 वर्ष चला रहा था, जो की मूल रूप से बड़ा बाजार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है पिछले एक वर्ष से जमशेदपुर के मखदुमपुर में रह रहा हैं, आज किसी प्रचित से बुलेट मांग कर वो शादी में शामिल होने के लिए, कपाली के अफसर मैरेज हाल आया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चालक शेख शकील (20 वर्षीय) के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं थी।