कपाली नगर परिषद की लापरवाही से लोग परेशान, खुद करनी पड़ी सफाई…
Jamshedpur news: कपाली के गौस नगर इलाके में नाली की सफाई को लेकर लोग काफी परेशान है नाली में कचरा जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है और लोगो को काफी दिक्कते हो रही है।इसकी शिकायत लोगो ने नगर परिषद में दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आखिर में स्थानीय युवकों ने बुधवार रात 12 बजे से 3:30 बजे तक खुद सफाई का काम किया।इस संबंध में रामू होटल चौक गौस नगर कपाली के स्थानीय युवक शमशेर ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद में कई दिनों तक शिकायतें की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि नाली की सफाई नहीं होने से क्षेत्र में गंदगी और बदबू की समस्या हो रही थी, जिससे लोगों ख़ास कर नमाजियों को परेशानी हो रही थी जिस कारण हम खुद नाली की सफाई कर क्षेत्र को साफ रख रहे है।
अब सवाल यह है कि क्षेत्र में नगर परिषद होने के बावजूद जब स्थानीय युवकों को खुद से काम करना पड़े तो फिर सरकारी अधिकारियों को तनख्वाह क्यों मिल रही हैं