नेशनल डॉक्टर्स डे पर झामुमो ने निस्वार्थ सेवा देने वाले डॉक्टरों को किया सम्मानित…

Jamshedpur/ Kapali: मंगलवार 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर JMM नेताओं ने पूर्वी सिंहभूम के हृदय रोग और डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित कुमार एवं कपाली के फिजिशियन डॉक्टर प्रशांत कुमार को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

उनके द्वारा गरीबों की दिन-रात निस्वार्थ सेवा के लिए JMM नेताओं ने धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही JMM की ओर से कपाली और जमशेदपुर के हर डॉक्टर को हृदय से सलाम और सम्मान व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अल्प शेख़ फ़रीद के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर JMM के नेता मोहम्मद नौशाद, इकबाल अहमद, सोहराब आलम, आशिक खान, सादिक अंसारी एवं नूर सागर सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।