IMG 20240117 WA0008

Kapali: झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

खबर को शेयर करें

कपाली नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को झामुमो अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शेख फरीद के द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें जिन सड़कों का कार्य पेंडिंग है उसे अविलंब चालू कराने,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए हुए आवेदनों की मौजूदा स्तिथि की जानकारी देने,जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी करने,मच्छर भगाने वाली गाड़ी का नियमित रूप से हर वार्ड में घुमाना,पीने का पानी सुचारू रूप से हर उपभोक्ता तक नियमित पहुंचे यह सुनिश्चिंत करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया।

 

जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जवाब दिया गया के कमारगोड़ा सड़क 21 जनवरी से बननी चालू हो जायेगी,सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85% आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं,जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर बनेंगे,और रांची से बुलाकर पानी टंकी के मेंटेनेंस संवेदक बुबना जी से बात कराई गई जिसमें बूबना जी ने कहा के एक सप्ताह में दोनों मोटर चालू हो जाने पर सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से पानी मिलने लगेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद,नगर उपाध्यक्ष जमशेद आलम,वार्ड अध्यक्ष फिरोज आलम,वरिष्ठ झामुमो नेता इकबाल अहमद और शेख रहीम मौजूद थे।

IMG 20240117 WA0007 1