Screenshot 20240624 091753 Samsung Internet
|

Jamshedpur Kadma Youth Drowned In Kapali। कदमा के सुमित दास का कपाली स्वर्णरेखा घाट में डूबने से हुआ मौत

खबर को शेयर करें

Kapali:- 2 दिन पूर्व हुई घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है दरअसल रविवार के शाम 5.30 बजे कदमा भाटिया बस्ती के दो दोस्त कपाली स्थित स्वर्णरेखा गौरी घाट नहाने गए थे दोनों ने शराब पार्टी की इसके बाद दोनों नहाने के लिए पानी में उतरे। इस कर्म में भाटिया बस्ती निवासी 26 वर्षीय सुमित दास गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया अंधेरा होने का कारण शव को नहीं खोजा जा सका था जिसके बाद आज सोमवार को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो की मदद से सुमित के शव को बरामद कर लिया है।

IMG 20240624 WA0003

ज्ञात हो की दो दिन पूर्व मानगो जवाहर नगर के दो युवक दानिश और इतबान की भी डूबने से मौत हुई थी। 3 दिन के भीतर कपाली में डूबने से 3 युवकों की मौत हो चुकी है