IMG 20240116 143157 1

कपाली में डोर टू डोर कचरा उठाओ कार्यक्रम की शुरुआत, कपाली वासियों को इस काम के लिए देने होंगे अतिरिक्त शुल्क

खबर को शेयर करें

Kapali : कपाली नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठाओ कार्यक्रम की शुरुआत, कपाली वासियों को इस काम के लिए देने होंगे अतिरिक्त शुल्क।

IMG 20240116 143210 1

अब सफाई को लेकर कपाली की रूपरेखा बदलेगी क्यूंकि आज कपाली नगर परिषद में क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से डोर टू डोर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का शुभारंभ किया गया। इसके तहत् सभी सफाई वाहनों को कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी टीके हंस और अन्य सदस्यों के हाथो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया लेकिन वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कपाली को स्वच्छ रखने की इस पहल का वह स्वागत करते है लेकिन जब होल्डिंग टैक्स दी जा रही है तो फिर साफ सफाई को लेकर अतिरिक्त शुल्क क्यों??


इस संबंध में क्यूब आदित्यपुर ऑपरेशन इंचार्ज मुकेष कुमार ने बताया कि अब कपाली नगर परिषद में घर घर से कचरों का उठाव किया जाएगा ताकि स्वच्छ भारत का संकल्प पूरा किया जा सके वहीं यहां सभी उपभोक्ताओं को कचरा उठाओ के लिए अलग अलग प्रकार का शुल्क भी देना होगा साथ ही ऑपरेशन इंचार्ज मुकेष कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में लगातार कैंपेन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को , सुखा कचरा, गीला कचरा , वेस्ट मैनेजमेंट , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जागरूक किया जाएगा।