1000396342
|

नगर कांग्रेस कपाली ने सिटी मैनेजर को सौंपा ज्ञापन, ठंड में गरीबों के लिए राहत की मांग…

खबर को शेयर करें
1000396342

बुधवार को नगर कांग्रेस कपाली ने नगर परिषद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अशरफ जी की अध्यक्षता में यह कार्य किया गया। ज्ञापन पालक गोपी किशन जी के नाम सिटी मैनेजर मेहंदी जी को सौंपा गया।

ज्ञापन में नगर कांग्रेस अध्यक्ष शानूर रहमान ने मांग की कि इस शीतलहर और कड़ाके की ठंड में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए जाएं और बेसहारा बेघर लोगों के लिए रात गुजारने का उचित प्रबंध किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नगर सचिव शोहराब अली, वार्ड अध्यक्ष प्रेम टुडू, मो रफीक शेख, अशरफ और मो ताज शामिल थे।