1000438309

कपाली टीओपी चौक में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान…

खबर को शेयर करें
1000438309

कपाली नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को कपाली टीओपी चौक में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान कपाली टीओपी में थाने के पीछे बनाए गए नए वेंडिंग जोन को लेकर चलाया गया है।

दरअसल नगर परिषद की ओर से पहले ही ठेला और छोटे दुकानदारों को सूचना दी गई थी कि सभी को अपनी दुकानें तय वेंडिंग जोन में लगानी होंगी। कई दुकानदारों ने आदेश का पालन कर लिया लेकिन कुछ लोग अब भी सड़कों पर ठेले लगाकर व्यापार कर रहे थे।

इसी को लेकर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और बचे हुए दुकानदारों को भी वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने को कहा गया। इस कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में गुस्सा भी देखने को मिला व्यापारियों का कहना था कि अचानक चलाए गए इस अभियान से उन्हें भारी नुकसान होगा

वहीं कपाली नगर परिषद के अधिकारि ने बताया कि सड़कों पर ठेले लगने से आए दिन जाम की समस्या होती थी। यातायात को सुचारू रखने और जाम से राहत दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है।