कपाली क्षेत्र में युवक की हुई हत्या, जांच में जुटीं पुलिस…
Jharkhand news: कपाली में एक और हत्या की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सरायकेला खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर लगभग 2:30 बजे 32 वर्षीय मोहम्मद हुसैन की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतक अंसार नगर डैमडूबी का निवासी था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस शुरुआती जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश या विवाद बता रही है लेकिन हर पहलू से मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पिछले कुछ महीनों में कपाली में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें गोलीकांड, चोरी और हत्या के मामले शामिल हैं। इससे लोगों में डर और तनाव फैल गया है और कपाली ओपी के पुलिस कर्मियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।कपाली पुलिस ने इससे पहले भी हत्या के मामलों का खुलासा किया है, जैसे कि दिसंबर में हांसाडुगरी फातिमा मस्जिद के समीप हुई हत्या का मामला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसी तरह जनवरी में रामू होटल के पास हुई चाकू से हत्या के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन अभी तक यहाँ होते अपराधों पर लगाम नहीं लग सका है।




