विश्व कैंसर दिवस: MSITI में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित..
Jamshedpur news: विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एमएसआईटीआई जमशेदपुर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच कैंसर से बचाव के उपाय और जानकारी दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक खालिद इकबाल ने कहा, “आज कैंसर इतनी आम बीमारी हो गई है कि इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। अनावश्यक रूप से गर्म चीजों का सेवन, प्लास्टिक पैकेजिंग और अन्य कई चीजें कैंसर के लिए खतरनाक हैं।””कोई भी लाइलाज बीमारी नहीं है, सही समय पर बीमारी का पता लगाकर इसका इलाज संभव है। हमें कैंसर के बारे में जागरूक रहना चाहिए और इसके बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।”कार्यक्रम में प्रिंसिपल मेहरून निसा रोमी, अर्शिया फरीद, अर्शी बानो, सबा परवीन, नूर जहां, मंताशा, अल्तमश, अल्ताफ अंसारी, शाकिब राजा, हादी, मुहम्मद आसिफ, मुहम्मद सादिक, मुहम्मद फैजान समेत कई साथी मौजूद रहे।