Untitled 167

जामताड़ा के रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप…

खबर को शेयर करें

जामताड़ा: जामताड़ा जिले में नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल खंड पर एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना मंगलवार को जामताड़ा और चित्तरंजन रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 239/3 के पास हुई। महिला का शव अमोय पुलिया और निर्मल महतो चौक के बीच डाउन रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया।

मृतका की उम्र लगभग 32 वर्ष बताई जा रही है और वह लाल रंग की साड़ी पहने हुए थी। सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना पुलिस और चित्तरंजन आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जामताड़ा भेजा गया। मिहिजाम थाने के ASI बृजन राम के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आशंका है कि महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। फिलहाल पुलिस मृतका की पहचान के प्रयास में जुटी है। आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और गुमशुदा महिलाओं के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में जानकारी हो तो तुरंत बताएं।