IMG 20240725 WA0088
| |

झारखंड के दो विधायक लोबिन हेंब्रम और जीपी पटेल की गई विधायकी, विधानसभा अध्यक्ष ने सुनाया फैसला

खबर को शेयर करें
19 07 2024 jp patel lobin hembrom 23761281 73820722

झारखंड के दो विधायकों, लोबिन हेंब्रम और जीपी पटेल की विधायिकी दल बदल कानून के उल्लंघन के मामले में समाप्त कर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों विधायक दल बदल कानून का उल्लंघन करने के दोषी पाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “लोबिन हेंब्रम और जीपी पटेल की विधायिकी दल बदल कानून के उल्लंघन के कारण रद्द की गई है। इस मामले की जांच पूरी कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की गई है।” इस फैसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ दलों ने इसे न्यायोचित ठहराया है, जबकि अन्य ने इस पर सवाल उठाए हैं।