झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, 2 की मौत 4 घायल
Jharkhand news: मंगलवार की सुबह झारखंड के साहिबगंज जिले में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई. यह घटना सुबह करीब तीन बजे बरहेट एमजीआर लाइन पर हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है, जबकि चार CISF जवान घायल हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी पर खड़ी थी, जब दूसरी तेज गति से उसी ट्रैक पर आ गई और सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से कोयला लदी एक ट्रेन में आग लग गई और कई बोगियां पटरी से उतर गईं.झारखंड के साहिबगंज में हुए इस भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों का इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में चल रहा है। घटना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुँच गई है और एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह हादसा झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया से पश्चिम बंगाल के फरक्का एनटीपीसी के बीच कोयला परिवहन के लिए संचालित एमजीआर लाइन पर हुआ. इस रूट पर नियमित रूप से कोयला लदी मालगाड़ियां चलती हैं. रेलवे प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि परिवहन को बहाल किया जा सके.