जमशेदपुर में ट्राई करें स्काई ड्राइविंग ,शुरू हो रहा है फेस्टिवल…
Jamshedpur news: एडवेंचर के शौकीन लोग और स्काई ड्राइविंग के शौकीन को अब जमशेदपुर में इसका लुफ्त मिलेगा, तो तैयार हो जाइए।झारखंड पर्यटन विभाग और स्काई हाई इंडिया द्वारा आयोजित स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल में आप हवाई जहाज से दस हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगा सकते हैं।यह फेस्टिवल 16 से 23 फरवरी तक जमशेदपुर एयरपोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आप स्काई ड्राइविंग का अनुभव ले सकते हैं और हवा में गुलाटी मार सकते हैं। यह एक ऐसा अनुभव होगा जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।
स्काई ड्राइविंग के लिए न्यूनतम आयु 16 साल है, और इसके लिए आपको 28000 रुपए प्लस जीएसटी देने होंगे। यह एक छोटी सी कीमत है इस अनुभव के लिए। आप Bbookmyshow या https://Www.Skyhighindia.Com/Ja की वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं।इस फेस्टिवल में आप स्काई ड्राइविंग के अलावा अन्य एडवेंचर गतिविधियों का भी अनुभव ले सकते हैं। यह एक ऐसा मौका है जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे। तो तैयार हो जाइए और जमशेदपुर में स्काई ड्राइविंग का मजा लें।
यह फेस्टिवल झारखंड पर्यटन विभाग और स्काई हाई इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह एक ऐसा प्रयास है जो झारखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।