IMG 20250313 WA0014
|

पर्व को लेकर रांची मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

खबर को शेयर करें

Jharkhabd news: राजधानी रांची में होली पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। जिले भर में 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, जिससे पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। खासतौर पर इस वर्ष होली के दिन रमजान का जुमा भी पड़ने से सुरक्षा इंतजामों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चौकस रहें। जिले भर में अतिरिक्त 2000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, जिसमें रैफ, रैप और होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी तैनात की गई है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर सके।

संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी

संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और थाना प्रभारियों को लगातार अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस से संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम में भी अतिरिक्त सुविधाएं जैसे अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस तैनात की गई हैं।

विशेष निर्देश

पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षा में मुस्तैद रहें और होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरतें। इस तरह से रांची पुलिस ने होली के दौरान शांति बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी ले ली है।