IMG 20250212 WA0031
|

चाकुलिया में पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल, जांच में जुटि पुलिस…

खबर को शेयर करें

Chakulya news: चाकुलिया-केरूकोचा मुख्य सड़क पर चांडिल बांयी मुख्य नहर की पुलिया के पास एक पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो युवकों को झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया।घटना के बारे में बताया गया कि तीन युवक – तपन सोरेन, सागुन सोरेन और प्रिथो मुर्मू – बाइक पर सवार होकर चाकुलिया जा रहे थे। चांडिल बांयी मुख्य नहर की पुलिया के पास एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ नरेश बास्के ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉ बास्के ने बताया कि सागुन सोरेन और प्रीथो मुर्मू की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया है।मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र हांसदा और दुर्गा हांसदा ने घायलों को पिकअप वैन मालिक संजीव महतो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। विधायक समीर मोहंती भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की सुध ली और बेहतर इलाज में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।