IMG 20250411 WA0025
|

झारखंड में अभी कुछ दिनों तक गरज के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का अलर्ट…

खबर को शेयर करें

झारखंड: झारखंड के कई जिलों में बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि के बाद अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट दर्ज की गयी है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से उधर से झारखंड की ओर नमी वाली ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. इसकी वजह से आने वाले 4-5 दिन तक झारखंड में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अलग-अलग जिलों में तेज हवाओं का झोंका चलेगा. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका बनी रहेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने लोगों को, खासकर किसानों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.झारखंड के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारीमौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 अप्रैल को झारखंड के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं तेज हवाओं का झोंका (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) चलेगा. गरज के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. वहीं, झारखंड के दक्षिण-पश्चिम, मध्य और उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इन जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकतीं हैं. पूर्वी भागों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और दक्षिण-पश्चिमी, मध्य एवं उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.12 अप्रैल को पूर्वी भागों में गरज के साथ वज्रपात की संभावना, चलेंगी तेज हवाएं12 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है. वहीं, कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 12 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.13 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट13 अप्रैल के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका चलेगा. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है.14 अप्रैल को गढ़वा-पलामू छोड़ सभी जिलों के लिए वज्रपात की चेतावनी14 अप्रैल को भी स्थिति में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है. इस दिन के लिए भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है. कहा है कि गढ़वा और पलामू जिलों को छोड़कर झारखंड के सभी 22 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं.