जस्टिस एमवाइ इकबाल की याद में संगोष्ठी आयोजित,न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं ने लिया हिस्सा
Azad reporter desk: रांची के संत जेवियर कॉलेज में जस्टिस एमवाइ इकबाल की याद में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी का विषय था “संवैधानिक परिवर्तन की परिवेश में उचित और सही न्याय”। इस कार्यक्रम में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर्स के महासचिव अब्दुल कलाम रसीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के अंतर्गत पूरे भारत के नागरिकों को सही और उचित न्याय मिले, इस पर प्रकाश डाला।
स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण ने न्यायाधीश एमवाइ इकबाल के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वह स्वयं में एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे और सभी को एक समान न्याय देते थे।इस कार्यक्रम में कई प्रमुख न्यायाधीश और अधिवक्ता मौजूद थे, जिनमें पूर्व न्यायाधीश वाइएस लोहित, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आनंद सेन, न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा, न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश रामचंद्र बैग, न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी और न्यायाधीश नवनीत कुमार शामिल थे।

इसके अलावा, जमशेदपुर से आए हुए इंडियन एसोसिएशंस आफ लॉयर्स के महासचिव अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो, अक्षय कुमार झा, वाइस चेयरमैन गुलरेज़ अख़्तर अंसारी वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य स्टेट कमिटी इंडियन एसोसिएशन का लॉयर्स अधिवक्ता एससीबरनवाल, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, रमेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, सुनील कुमार मोहंती, रंजीत कुमार राम, रविंद्र कुमार ठाकुर, प्रिया शर्मा के साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एके झा ने किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अशफाक राशिद ने अपने सहयोगियों के साथ किया था।