गणतंत्र दिवस पर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस
Jamshedpur news: गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस कर दिया गया है। चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेट और टाटानगर के रेल एसपी ने यात्रियों और संपत्ति की सुरक्षा में जवानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।सुरक्षा के लिए कई उपाय किए गए हैं, जिनमें ट्रेनों के कोच, पार्सल कार्यालय और लाइन पर औचक जांच शामिल है। जीआरपी के जवान प्लेटफार्म पर गश्त तेज कर दी है, जबकि आरपीएफ के जवान स्टेशन और ट्रेनों में मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे हैं।इसके अलावा, स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

यात्रियों को लगेज स्कैनर में सामान जांच के बाद गेटफ्रेम मेटल डिटेक्टर से प्लेटफॉर्म पर जाना पड़ रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर टाटानगर से दिल्ली और आसपास के चार स्टेशनों के लिए पार्सल लोडिंग और बुकिंग दो दिनों से बंद है। दिल्ली मार्ग की ट्रेनों से पार्सल टाटानगर नहीं आ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के लिए यह सभी उपाय किए गए हैं और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।