WhatsApp Image 2025 01 28 at 7.17.56 PM
|

बागमती रोड पर डकैती की घटना का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

खबर को शेयर करें

दिनांक 19 जनवरी 2025 की शाम को बागमती रोड स्थित एक घर में अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। अपराधी Zomato के कर्मचारी बनकर पार्सल देने के बहाने घर में घुसे और घरवालों से लूटपाट की। इस घटना के बाद वादी अंजु देवी कांवटिया ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर बिष्टुपुर थाना में कांड संख्या 14/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना की जांच में तेजी दिखाई और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक SIT टीम गठित की गई, जिसमें विभिन्न पुलिस अधिकारियों ने मिलकर कड़ी मेहनत की और घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स, डॉग स्कॉड और तकनीकी सहायता से अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पाया कि अपराधी एक टेम्पो में आए थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। टेम्पो चालक मिराज खान की गिरफ्तारी से मामले का पर्दाफाश हुआ, जो पहले भी अपराधों में शामिल रहा था। मिराज खान ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया और अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने सोनु बाग, किशन बाग, राजा महानन्द और सावन देवगम को भी गिरफ्तार किया। सोनु बाग से लूटी गई सोने की चेन और सावन देवगम से डकैती में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

गिरफ्तार अपराधियों के नाम हैं: मिराज खान, सावन देवगम, सोनु बाग, किशन बाग और राजा महानन्द। पुलिस ने इनसे कई महत्वपूर्ण सामान बरामद किए हैं, जिनमें लूटी गई सोने की चेन, घटना में प्रयुक्त हथियार, टेम्पो, और मोबाइल फोन शामिल हैं। इस मामले में पुलिस के द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई की सराहना की जा रही है, और ये घटना एक मिसाल पेश करती है कि जब पुलिस पूरी तत्परता से काम करती है, तो अपराधियों का पर्दाफाश जल्दी किया जा सकता है।