रांची विधायक सीपी सिंह ने दिया विवादित बयान, पूरे कॉम को बताया जिहादी
रांची: रांची के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने एक वीडियो में पूरे मुस्लिम कौम को जिहादी कह दिया, जिसके बाद बवाल मच गया। कांग्रेस के शहजादा अनवर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे इस बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगे और साथ ही सीपी सिंह की निंदा भी की कहा कि सी.पी. सिंह न तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन पाए, न ही विधायक दल के नेता – इसी अवसाद से गुजरते हुए वह भड़काऊ और गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।

लेकिन उनके व्यक्तिगत अवसाद का खामियाजा आम जनता क्यों भुगते?उन्होंने मांग की कि जिस तरह महाराष्ट्र में एक विधायक के विवादित बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई की थी, उसी तरह झारखंड में भी सी.पी. सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह बयान काफी विवादित है और इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी हुई हैं।


