अब एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान की चिंता दूर, सस्ते में मिलेगी चीजें
क्या आप भी एयरपोर्ट पर महंगे खान-पान के कारण घंटों भूखे या प्यासे बैठे रहते हैं? अगर हां, तो अब आपकी यह चिंता जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में जोरदार तरीके से उठाया था, जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और “उड़ान यात्री कैफे” योजना की शुरुआत का ऐलान किया। इस पहल के तहत कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहला “उड़ान यात्री कैफे” खोला जाएगा, जहां यात्रियों को पानी, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसे बुनियादी खाद्य पदार्थ वाजिब दामों पर मिलेंगे। यह एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा, जिसे यदि सफल पाया जाता है, तो अन्य हवाई अड्डों तक भी विस्तारित किया जाएगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, यह कदम यात्रियों को राहत देने के लिए उठाया गया है, जो एयरपोर्ट पर अत्यधिक कीमतों का सामना कर रहे थे। सांसद राघव चड्ढा ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे आम जनता की जीत बताया और विश्वास जताया कि जल्द ही यह सुविधा देश के हर एयरपोर्ट पर उपलब्ध होगी, जिससे अब यात्रियों को पानी और चाय जैसी बुनियादी चीजों के लिए 100-250 रुपये खर्च नहीं करने पड़ेंगे।


