सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने पर झारखंड सरकार द्वारा नेक नागरिक योजना के तहत मजहर शम्सी को किया गया सम्मानित

झारखंड सरकार की नेक नागरिक योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का मकसद है कि अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है और उसे दो घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाया जाता है, तो उसकी जान बचाने की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।ऐसी ही एक घटना 26 जुलाई 2024 को दोपहर 1:50 बजे के करीब प्रहात सिनेमा हॉल के पास ओवरब्रिज पर हुई, जब सांगी गोप नामक व्यक्ति की दुर्घटना हो गई। मौके पर मौजूद मजहर शम्सी और उनके दोस्त मोहम्मद इमरान ने देखा कि संगई गोपे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े हैं और कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रहा। बिना समय गंवाए, मजहर शम्सी और इमरान ने उस घायल व्यक्ति को तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जिससे संगई गोपे की जान बचाई जा सकी।

इसके बाद उनके परिवार को भी सूचित किया गया।इस सराहनीय कार्य के लिए, 22 अगस्त 2024 को झारखंड सरकार ने मजहर शम्सी को नेक नागरिक योजना के तहत सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा माझी और चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने मजहर शम्सी को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।मजहर शम्सी, जो सीकेपी लाइव के संचालक हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “किसी भी व्यक्ति को मुश्किल में देखकर उसकी मदद करना हमारा कर्तव्य है। लोग अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने से इसलिए डरते हैं कि पुलिस उन्हें परेशान करेगी। लेकिन सच्चाई यह है कि मदद करने वालों को न केवल सम्मान मिलता है, बल्कि उनके कार्य की सराहना भी होती है।”परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने अपने संबोधन में कहा, “चेक की कीमत से ज्यादा महत्वपूर्ण है किसी की जान बचाना। इंसानियत का सबसे बड़ा कार्य है किसी की जान बचाना।”सांसद जोबा माझी ने कहा, “दुनिया में अगर सबसे बड़े कार्य की बात की जाए, तो वह है किसी की जान बचाना। समय पर अस्पताल पहुंचाना एक अत्यंत सराहनीय कार्य है।”विधायक सुखराम उरांव ने कहा, “अक्सर लोग सड़क पर घायल व्यक्ति को देखकर डर जाते हैं। लेकिन सही कदम यह है कि हम उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाएं।”