कपाली की समस्याओं का समाधान जल्द होगा,विधायिका सविता महतो ने दिया आश्वासन
Azad reorter news desk : ईचागढ़ की माननीय विधायिका श्रीमति सविता महतो जी ने कपाली के लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। आज दिनांक 19 जनवरी को कपाली नगर परिषद की आम जनता ने विधायिका सविता महतो जी से मुलाकात की और कपाली की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

कपाली के लोगों ने विधायिका सविता महतो जी को बताया कि कपाली में नया पानी टंकी की समस्या सबसे बड़ी है, जिसके कारण कपाली के कुछ क्षेत्रों में पानी सप्लाई अभी तक नहीं हुई है, जबकि 2021 में ही पानी सप्लाई करने की बात थी। इसके अलावा, कपाली में सड़क, नाली और बिजली के पोल और तारों की जर्जर स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा की गई।विधायिका सविता महतो जी ने इन सभी समस्याओं का निवारण जल्द ही करने का आश्वासन कपाली के लोगों को दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कपाली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।आज की मीटिंग में मोहम्मद शमशेर, मकबूल अंसारी, अमीरुल इस्लाम, मोहम्मद मुकीम, निशा खातून, रुखसाना खातून, फ़रीदा परवीन और अन्य कपाली के लोग उपस्थित रहे।