JSSC वैज्ञानिक सहायक परीक्षा : 401 आवेदन रद्द, 14 सितंबर को होगी परीक्षा…

Jharkhand: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए भरे गए कुल 401 आवेदन रद्द कर दिए हैं। आयोग ने बताया कि यह कार्रवाई विभिन्न त्रुटियों के कारण की गई है।
रद्द आवेदनों में 372 उम्मीदवारों ने केवल प्रारंभिक चरण पूरा किया था लेकिन परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया वहीं 25 उम्मीदवारों ने शुल्क तो जमा किया पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया। इसके अलावा समान नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि मिलने पर 4 आवेदन भी निरस्त किए गए।
आयोग ने सभी रद्द किए गए आवेदनों की पंजीकरण संख्या सार्वजनिक कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 2 मई से 22 जून 2025 तक लिए गए थे।
इधर आयोग ने गणित विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 21 अभ्यर्थियों को केवल उन्हीं पदों तक सीमित कर दिया है जो उनकी योग्यता के अनुरूप हैं। दरअसल तकनीकी त्रुटि के कारण इन उम्मीदवारों ने वैज्ञानिक सहायक (फोटोग्राफी) पद का विकल्प चुन लिया था जबकि उस पद के लिए यह योग्यता मान्य नहीं है।
वैज्ञानिक सहायक नियुक्ति परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।