झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल मे भर्ती…
Jharkhand news: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात उन्हें असहज महसूस हुआ और उन्हें सांस लेने में तकलीफ और खांसी की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया।डॉक्टरों की निगरानी में रखा गयाउन्हें अस्पताल के पल्मोनरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखने का निर्णय लिया है और पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, और उनके परिवार के सदस्य और समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।