IMG 20250128 163921
|

झारखंड कैबिनेट बैठक: बजट और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

खबर को शेयर करें

Azad reporter desk: झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने घोषणा की है कि मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक बुधवार, 29 जनवरी को शाम 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे, जिनमें बजट के मसले पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और इसके संबंध में फैसला लिया जाएगा।इसके अलावा, मंईंया सम्मान योजना के विभिन्न पहलुओं और गैस की सब्सिडी के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है।

यह इस साल की तीसरी कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और निर्णय लिए जाएंगे।इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे, और इसमें कई मंत्री उपस्थित रहेंगे। यह बैठक झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण होगी।