WhatsApp Image 2025 01 18 at 11.25.04 AM 2
|

Jamshedpur पुलिस ने गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़, ओडिशा से बंगाल जा रही बस से 8 किलो गांजा किया जब्त

खबर को शेयर करें
WhatsApp Image 2025 01 18 at 11.25.04 AM 1

बरसोल थाना क्षेत्र में जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उड़ीसा से बंगाल जाने वाली एक बस से 8 किलो गाँजा बरामद किया। बरसोल थाना प्रभारी ने एनएच-49 पर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान आसमानी रंग की बस को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक ने बस को तेजी से भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर बस को लुगाहारा गांव के पास जंगल क्षेत्र में रोक लिया।

WhatsApp Image 2025 01 18 at 11.25.04 AM

बस की तलाशी के दौरान सीट के ऊपर रखे सफारी ब्रांड के बैग से 8 पैकेट में 8 किलो गाँजा बरामद हुआ। पुलिस ने बस कंडक्टर जयंता दास को मौके पर गिरफ्तार कर लिया जो पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले का रहने वाला है। उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।