IMG 20250325 WA0001
|

नामकुम में भीषण सड़क हादसा,स्कार्पियों और ट्रक की टक्कर में एक की मौत…

खबर को शेयर करें

Ranchi news: राजधानी रांची के नामकुम इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जमशेदपुर-रांची रोड पर रायसा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कार्पियों ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब रांची से जमशेदपुर जा रही स्कार्पियों ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी।

इस दुर्घटना में स्कार्पियों के चालक की स्टेयरिंग में फंसकर मौत हो गई। आगे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति भी बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि पीछे की सीट पर बैठे लोगों की जान बच गई, उन्हें हल्की चोट आई।इस हादसे में स्कार्पियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।