जमशेदपुर शहर पहुंचे मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना सज्जाद नोमानी साहब, 19 और 20 अगस्त को करेंगे शहर में कार्यक्रम

।जमशेदपुर में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस्लामिक स्कॉलर मौलाना सज्जाद नोमानी साहब का आगमन हुआ है। जानकार बताते है की मौलाना सज्जाद नोमानी साहब मुसलमानो के अंदर सियासी बेदारी लाने के लिए पीछले कई वर्षों से जद्दोजहद कर रहे है।

मूलनिवासियों को एक करने के लिए वह बामसेफ के संस्थापक वामन मेश्राम के साथ भी कई पर देखे गए हैं। मूल निवासियों के नेता के रूप में उभर कर सामने आए चंद्रशेखर आजाद भी मौलाना सज्जाद नोमानी साहब के करीबी बताए जाते हैंपूरे भारतवर्ष में उनके चाहने वाले बड़े तादाद में मौजूद है उनके चाहने वालों की कमी जमशेदपुर शहर में भी नहीं है

इसका जीता जागता उदाहरण आज टाटानगर रेलवे स्टेशन में देखने मिला उनके ट्रेन के पहुंचने से पहले ही बड़ी तादाद में शहर वासी उन्हें रिसीव करने स्टेशन पहुंचे थे। जानकारी देते हुए जमीयत उलमाय ए हिंद के लोगों ने बताया की 19 और 20 अगस्त को नोमानी साहब अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत लेंगे

साकची रहमान मस्जिद के इमाम मुफ्ती निशात ने बताया की 19 अगस्त यानी आज 6:30 बजे शाम में मानगो के मदीना गार्डन में सिर्फ महिलाओं के लिए एक बेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

वहीं 20 अगस्त को राजवाड़ा पैलेस में मस्जिद के इमाम और दानिश्वर लोगों के लिए सुबह 10 बजे से और शाम 6:30 बजे से 20 अगस्त को आम बागान मस्जिद में आम लोगों से मौलाना साहब खीताब करेंगे
